
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में कोमुरांभीम जिले की सीमा पर बाघों के हमले से दहशत का माहौल है। जिले के सावली तालुका के बोरमाडा गांव में गुरुवार को बाघ ने हर्षन कर्मंगे (4) नाम के एक लड़के को अपने घर के सामने खेल रहा देख लिया। उल्लेखनीय है कि यह अत्याचार उस समय हुआ जब मां देख रही थी। जंगल में युवक के शरीर के अंग मिले हैं। इसको लेकर गांव में दशत है कोई लोग रात्रि के समय बहार नहीं निकल रहे है।