कागजनगर: चरवाहे पर बाघ का हमला?
कागजनगर मंडल के कोमुरम भीम आसिफाबाद जिले के वांगिरी गांव में बाघ की हलचल से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज गांव के चरवाहे गुलाब पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि इस हद तक गुलाब को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.