कागजनगर में जॉब मेला 19 जून से

जिला रोजगार अधिकारी रवि कृष्ण ने एक बयान में कहा कि इस महीने (June 2024) की 19 तारीख को सुबह 11 बजे कागजनगर सरकारी डिग्री कॉलेज (SKE Degree College) में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट बैंकों में रिलेशनशिप मैनेजर (Relationship Manager) के 100 तक पद खाली हैं. प्रति माह वेतन 18 से 20 हजार रुपये के बीच होगा. जिन लोगों ने कोई डिग्री पूरी कर ली है और 28 वर्ष से कम आयु के हैं वे पात्र हैं। आवेदन करने के लिए 19 जून को सुबह 10 बजे से पहले SKE Degree College में पहुंच जाए साथ में Resume, फोटो भी लेकर आए।