Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan | श्रम योगी मानधन

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सेंट्रल गवर्नमेंट की एक स्कीम है, जिसमें अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर का कोई भी वर्कर पार्टिसिपेट कर सकता है और हर महीने फिफ्टी फाइव रूपीस से लेकर टू हंड्रेड रूपीस का कॉन्ट्रिब्यूशन करके साठ साल की एज पूरी हो जाने पर हर महीने तीन हज़ार रुपये की गैरन्टी पेंशन ले सकता है सो आज के इस वीडियो में मैं आपको डिटेल्स में इस योजना के बारे में बताने वाला हूँ साथ ही आपको मैं ये भी बताऊँगा कि आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मैंने आपको एक लिंक दिया है जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये वेबसाइट ओपेन हो जाएगी यहाँ पर आप देख सकते हैं तैंतालीस लाख अट्ठासी हज़ार तीन सौ निन्यानवे लोग अब तक इनरॉलमेंट कर चूके हैं इस स्कीम में इस स्कीम की डिटेल्स लेने के लिए आप यहाँ डिटेल्स पर क्लिक करेंगे तो सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर मिल जाएगी जैसे की कोई भी ऑर्गनाइज़्ड वर्कर इसके लिए अप्लाइ कर सकता है जिसकी एज अठारह से चालीस साल के बीच में होने चाहिए और उसकी इनकम पंद्रह हज़ार रुपए से कम होनी चाहिए वहीं जो ऑर्गनाइज्ड सेक्टर से एंगेज है या टैक्सपेयर है वो स्कीम का बेनिफिट नहीं ले सकते हैं और वर्कर के पास आधार कार्ड और एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए इसमें गैरन्टी तीन हज़ार रुपए की मंथली पेंशन मिले गी साठ साल की एज पूरी होने के बाद सब्सक्राइबर की अगर साठ साल से पहले डेथ हो जाती है तो उसकी वाइफ चाहे तो उसको कंटिन्यू कर सकती है या फिर सारा पैसा इन्ट्रेस्ट के साथ वापस ले सकती है और इसी तरह से अगर इस स्कीम को चालू करने के बाद कोई इससे बाहर निकलना चाहता है इसको क्लोज़ करना चाहता है उसका सारा पैसा इन्ट्रेस्ट के
साथ वापस कर दिया जाएगा मंथ्ली कॉन्ट्रिब्यूशन की बात करें तो यहाँ पर पूरा एक चार्ट दिया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस एज वाले को हर महीने कितना पैसा देना होगा जैसे की अगर आप की एज है तेईस साल तो आपको साठ साल की एज तक इसमें कॉन्ट्रिब्यूशन करना होगा जिसमें आपको हर महीने सेवेंटी टू रूपीस देने होंगे सेवेंटी टू रूपीस इसमें सरकार अपनी तरफ से डालेगी हर महीने टोटल वन हंड्रेड फॉर्टी फ़ोर रूपीस हर महीने इसमें जमा होंगे इसी तरह से अगर आप की एज है थर्टी थ्री इयर्स तो इसमें आपको वैन हंड्रेड थर्टी रूपीस हर महीने देना होगा वन हंड्रेड थर्टी रूपीस सरकार देगी टोटल टू हंड्रेड सिक्सटी रूपीस इसमें हर महीने जमा होंगे तो इस तरीके से इस चार्ट में आप देख सकते हैं क्या आपको हर महीने कितने पैसे जमा करने होंगे जीतने भी पैसे आप जमा करेंगे उतनी ही सरकार जमा करेगी और टोटल यहाँ हर महीने इतने पैसे जमा होते रहेंगे इस स्कीम में आप दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं ये तो आप सीएससी सेंटर पर जाकर वहाँ से अप्लाई करा सकते हैं या फिर आप यहाँ ऑनलाइन भी अप्लाइ कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए आप यहाँ क्लिक हियर टू अप्लाई

नाउ पर क्लिक करेंगे यहाँ आप सेल्फ इनरोलमेंट वाला ऑप्शन चूज करेंगे यहाँ पर आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे जिसपर एक पी सेंड किया जाएगा मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे यहाँ पर आप अपना पूरा नाम डालेंगे आपको नाम नहीं डालना है जो आपके आधार कार्ड पर लिखा हुआ है यहाँ पर आपको अपनी एक इ मेल आई डी डाल देनी है कैप्चर अगर आपकी समझ में नहीं आता है तो आप यहाँ से रिफ्रेश कर सकते हैं और फिर आप इस कैप्चर को यहाँ पर फील करेंगे जैसा लिखा हुआ है वैसा ही आप यहाँ पर फील कर दीजिये इसके बाद यहाँ जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो एक ओटीपी जेनरेट हो जाएगा वो आप यहाँ पर डालेंगे आप के सामने डैशबोर्ड आ जाएगा यहाँ आप इनरोलमेंट में जाएंगे और यहाँ पर देखिये प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना इस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा फॉर्म आ जाएगा ये फॉर्म आपको फील करना है यहाँ पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे यहाँ पर आप अपना नाम डालेंगे, मोबाइल नंबर डालेंगे मेल आई डी अगर आपके पास है तो आप डाल सकते हैं यहाँ पर आप अपनी डेट ऑफ बर्थ डालेंगे जो की आप कैलन्डर से चूज कर सकते हैं जेन्डर आप यहाँ से चूज कर लेंगे, इस्टेट आप यहाँ

से चूज कर लेंगे यहाँ से आप अपना डिस्ट्रिक्ट चूज कर लेंगे और यहाँ पर आप अपना पिन कोड डालेंगे आप नॉर्थ वेस्टर्न रीज़न से बिलॉन्ग करते हैं या नहीं? आप यहाँ से यस नो कर दीजिये यहाँ से आप कैटगरी चूज कर लेंगे किस कैटेगरी में आ पाते हैं? आपका ऑक्यूपेशन क्या है? आप काम क्या करते है, वो आप यहाँ से चूज कर लेंगे यहाँ पर सभी दिए गए हैं आप देख सकते हैं कोई भी एक जो आप करते है, वो आप यहाँ से चूज करेंगे कि आप एनपीएस की एसआइसी और ईपीएफओ के मेंबर है या नहीं इसको आप नो करेंगे आप टैक्स पेयर है या नहीं आप इसको नो करेंगे यहाँ आप टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल्स यहाँ पर आ जाएगी आप यहाँ जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करते हैं एक ओटीपी जेनरेट होगा जो आप यहाँ डालकर वेरिफाइ ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपका ओटीपी वेरिफाइ हो जाएगा अब इसके बाद यहाँ पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी होगी सबसे पहले यहाँ पर आप अपने बैंक का आइएफएससी कोड डाल देंगे वेरिफाइ पर क्लिक करेंगे तो बैंक का नेम और ब्रांच का नाम ऑटोमैटिकली आ जाएगा यहाँ पर आप अकाउंट होल्डर का नाम डालेंगे

अपना पूरा नेम आप डाल दीजिये और यहाँ से आप चूज कर लीजिये सेविंग यहाँ पर आप अपना अकाउंट नंबर डालेंगे और अकाउंट नंबर को आप कन्फर्म करेंगे ये डिटेल्स आपको सही तरीके से फाइल करनी है क्योंकि इसी बैंक अकाउंट से ऑटोमैटिकली हर महीने कॉन्ट्रिब्यूशन कट होगा और पेंशन भी साठ साल की एज पूरी होने के बाद इसी अकाउंट में आया करेगी निजी यहाँ पर आप अपना मैरिटल स्टेटस चूज कर लेंगे आप मैरिड है या अनमैरिड है? अगर आप अनमैरिड चूज करेंगे तो फिर यहाँ पर आप किसी नॉमिनी की डिटेल डालेंगे और नॉमिनी का रिलेशन आप यहाँ पर चूज करेंगे लेकिन अगर आप मैरिड हैं तो आप यहाँ अपनी वाइफ का नाम डालेंगे और यहाँ पर आप अपनी वाइफ का नाम ही नॉमिनी में डाल दीजिये यहाँ पर आप अपनी वाइफ की डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और अगर आप चाहे तो यहाँ पर गार्जियन का नाम भी डाल सकते हैं अब नीचे यहाँ पर आपको चूज करना है की कॉन्ट्रिब्यूशन की फ्रिक्वेन्सी क्या रहे गी? आप हर महीने पे करेंगे, हर तीन महीने में पे करेंगे, हर छह महीने में पे करेंगे या आप एक साल में एक बार पे करेंगे अगर आप थ्री मंथ चूज करेंगे तो उसी हिसाब से यहाँ पर आ जाएगा इतनी महीने का आपको टू हंड्रेड

सेवेंटी रूपीस पे करने होंगे और अगर आप पूरा वन ईयर चूज करेंगे तो आपको हर महीने एक हज़ार अस्सी रुपए यहाँ पर पे करने पड़ेंगे तो जो भी आपकी एज के हिसाब से अमाउंट बनता है वो यहाँ पर शो हो जाएगा इसके बाद आप यहाँ कॉन्सर्ट देंगे और सबमिट एंड प्रोसीड पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने ये पेज आ जाएगा यहाँ आप प्रिंट मैंडेट फॉर्म पर क्लिक करेंगे आपको ये फॉर्म प्रिंट कर लेना है इस तरह से आपके सामने पूरा एक फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म को आप प्रिंट करेंगे प्रिंट करने के बाद आप यहाँ पर सिग्नेचर करेंगे सिग्नेचर करने के बाद आप इसका एक फोटो क्लिक करेंगे क्लिअर या फिर आप इसको स्कैन करेंगे और इसके बाद आपको इसको अपलोड करना होगा इसका फॉर्मेट जेपीईजी या फिर जेपीजी होना चाहिए और साइज इसका वन हंड्रेड फिफ्टी केवी से कम नहीं होना चाहिए और सेवन हंड्रेड फिफ्टी केबी से ऊपर नहीं होना चाहिए यहाँ पर आप फाइल चूज करेंगे जहाँ पर भी आपने फॉर्म को स्कैन करके रखा हुआ है आप उसको सेलेक्ट करेंगे और ओपन करेंगे फॉर्म आपके सामने आजायेगा आप यहाँ अपलोड स्कैन कॉपी पर क्लिक करेंगे इसके बाद यहाँ पर आपको अपना फर्स्ट मंथ्ली कंट्रिब्यूशन अमाउंट

पे करना होगा जो कि हमारे केस में है नाइनटीन रूपीस इसके बाद ऑटोमैटिकली बैंक अकाउंट से कट होता रहेगा लेकिन पहला आपको खुद से यहाँ पर पे करना पड़ेगा जिसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए गए हैं या तो आप यहाँ पे यू मनी से पे कर सकते हैं या फिर आप यहाँ ई मित्र से पे कर सकते हैं, जैसे की यहाँ पर हम चूज कर लेते हैं यहाँ क्लिक हियर टु प्रोसीड पेमेंट पर क्लिक करेंगे पेमेंट करने की यहाँ पर काफी सारे ऑप्शन्स दिए गए हैं अगर आप चाहे तो यहाँ पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पे कर सकते हैं या फिर आप यहाँ क्वार कोड को स्कैन करके किसी भी यूपीआई ऐप्लिकेशन से जैसे की जीते पेट म फ़ोन पे भीम ऐप्लिकेशन से आप पे कर सकते हैं अगर आप चाहे तो ये नेट बैंकिंग से पे कर सकते हैं या फिर आप किसी भी यूपी ऐप्लिकेशन से यहाँ पर पे कर सकते हैं यूपीआई डालेंगे वेरिफाइ करेंगे, प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन पे मैं एक नोटिफिकेशन आजायेगा आप उस पर क्लिक करके पे कर सकते हैं एक बार आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद बाकी के पेमेंट हर महीने आपके बैंक से ऑटोमैटिकली कट होता रहेगा आपको बस अपने बैंक अकाउंट में उतना अमाउंट मेंटेन करके रखना पड़ेगा और साथ

ही पेमेंट करने के बाद यहीं पर आपको कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा यहीं से आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही आपका एक परमानेंट अकाउंट नंबर भी जेनेरेट कर दिया जाएगा जो आपका पेंशन नंबर होगा इसके बाद कभी भी आप इस वेबसाइट पर आएँगे साइन इन पर क्लिक करेंगे सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करेंगे यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड करेंगे, आपके सामने कैप्चर आ जायेगा आप इसको रिफ्रेश कर सकते हैं अगर आपकी समझ में नहीं आता है और आप यहाँ पर ये कैप्चर फील करेंगे, जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे ओटीपी जेनरेट होगा आप यहाँ पर ओटीपी डालेंगे यहाँ पर आप अपने डैशबोर्ड में लॉग इन कर जाएंगे तो इसके बाद आप यही से कोई भी डिटेल अपडेट भी कर सकते हैं, जिसके लिए आप अपडेट इन्वॉल्वमेंट पर क्लिक करेंगे यहाँ पर आप अपनी सब्सक्राइबर आई डालेंगे, सब्सक्राइबर का नाम डालेंगे, जेन्डर डालेंगे, ओटीपी डालेंगे और प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो यही से आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, बैंक की डिटेल्स, ऑक्यूपेशन, नॉमिनी डिटेल्स और अपनी वाइफ का नाम भी चेंज कर सकते हैं यहाँ सब्सक्राइबर पर क्लिक

करके यहाँ से आप अपना कार्ड प्रिंट कर सकते हैं, जिसके लिए आप यहाँ पर सब्सक्राइबर आई डालेंगे सब्सक्राइबर आई डी आपको पेमेंट करने के बाद ही मिल जाती है वो आप यहाँ डालकर प्रोसीड करेंगे और यहीं से आप कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं रिपोर्ट पर क्लिक करके यहीं से आप अपनी ट्रांजेक्शन रिपोर्ट देख सकते हैं की आपने कितने पैसे अभी तक इसमें पे किये है एक तरह से ये आपका पूरा कंट्रोल पैनल है यहाँ से आप अपने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अकाउंट को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं सो जीतने भी अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के वर्कर्स हैं मतलब ऐसे लोग हैं जिनकी सरकारी नौकरी नहीं है और उनकी इनकम उनकी सैलरी पंद्रह हज़ार रुपये से कम है वो इस योजना में पार्टिसिपेट कर सकते हैं उनके लिए एक बढ़िया स्कीम है जिससे वो अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं और हर महीने तीन हज़ार रुपए की गैरन्टी पेंशन ले सकते हैं ज्यादातर लोगों को ऐसी स्कीम्स के बारे में पता नहीं होता है तो अगर आपके आस पास में कुछ ऐसे लोग हैं तो आप उनको इस स्कीम के बारे में जरूर बताएं कि वो एक छोटा सा कॉन्ट्रिब्यूशन करके अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं जितना वो कॉन्ट्रिब्यूशन

करेंगे, उतना ही सरकार करेगी और फिर उनको साठ साल की एज पूरी हो जाने पर हर महीने तीन हज़ार रुपए की पेंशन दी जाएगी सो आई होप के वीडियो आपको काफी पसंद आया होगा अगर आपको वीडियो पसंद आया है तो लाइक करिए अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं